ब्लॉग

"बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का पूरा जीवन ही एक संदेश है।"

"बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का पूरा जीवन ही एक संदेश है।"

– माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्य जी

22 अप्रैल 2025
भाजपा द्वारा अयोजित 'भारत रत्न' डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के उपलक्ष्य में मा. उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने आज मंगलवार मंगलवार को अयोध्या के देवकाली क्षेत्र स्थित तारा जी रिज़ॉर्ट में आयोजित भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में प्रतिभाग कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर मा. उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जीवन, उनके विचारों और समाज के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। और कहा कि बाबा साहब का सम्पूर्ण जीवन समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत है, और उनके आदर्शों को आत्मसात करके ही हम सामाजिक समरसता, समानता और न्याय की दिशा में सार्थक पहल कर सकते हैं।

साथ ही मा. उप मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जनता को इनसे लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के उपरांत मा. उप मुख्यमंत्री जी ने श्री हनुमानगढ़ी एवं प्रभु श्रीरामलला के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात वह सर्किट हाउस पहुंचे, जहाँ उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट की और उनके सुझावों को सुना।

तत्पश्चात मा. उप मुख्यमंत्री जी ने विभागीय अधिकारियों के साथ मनरेगा, एनआरएलएम तथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की प्रगति की समीक्षा की। तथा अब तक किए गए भुगतानों तथा लंबित भुगतानों की विस्तृत जानकारी ली और लंबित भुगतान शीघ्र निस्तारित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान रुदौली विधायक श्री रामचंद्र यादव जी, अयोध्या महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी जी, श्री संजीव सिंह जी, श्री कमलेश श्रीवास्तव जी, मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह जी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगणों की गरिमामई  उपस्थित रहे।

रीसेंट पोस्ट

जल संरक्षण:  22-10-22 12:20:08
नदियों की सफाई: जनसमुदाय की भागीदारी  22-10-22 12:20:08
महाकुंभ का महाआयोजन: महत्व एवं प्रासंगिकता  22-10-22 12:20:08
समग्र विकास का लक्ष्य : सड़के और आम जन-जीवन  22-10-22 12:20:08
जल संरक्षण: अमृत सरोवर' योजना के माध्यम से जल संरक्षण  23-09-29 20:24:36
समग्र विकास का लक्ष्य : सड़के और आम जन-जीवन  23-09-29 20:28:11
गांवों के समग्र विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता  25-04-17 08:17:07
लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी: प्रयागराज में महिला सशक्तिकरण और जनकल्याण का नया संकल्प  25-06-11 03:57:55
बीते 11 वर्षों में जनसेवा और गरीब कल्याण की मिसाल बनी यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाएं– मा. केशव प्रसाद मौर्य जी  25-06-11 03:59:24
Back To Top